SI caught taking bribe of 5000 in Nalkheda police station | नलखेड़ा थाने में 5000 की रिश्वत लेते पकड़ाया एसआई: फरियादी की बेटी के अपहरणकर्ता को पकड़ने के एवज में मांगे थे ₹10 हजार – Agar Malwa News

उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बुधवार दोपहर 1.30 बजे आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा थाने में सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

.

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि फरियादी की 16 वर्षीय बेटी 16 नवंबर को घर से चली गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत नलखेड़ा थाने में की। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और 27 नवंबर को मुंबई से लड़की को लाकर परिवार को सौंप दिया, लेकिन आरोपी अरुण मालवीय को नहीं पकड़ा।

24 हजार रुपए पहले ही ले चुका था

इस बीच एसआई नानूराम बघेल ने परिवार से मुंबई आने-जाने और अन्य खर्च बताकर 24 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के प्रयास के लिए 10 हजार रुपए और मांगे। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में की।

इसके बाद बुधवार को थाने में जैसे ही एसआई नानूराम बघेल ने आवेदक से 5 हजार रुपए की पहली किस्त ली, तभी थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा ने की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *