Shubman Gill; India Vs Bangladesh Test LIVE Score Update | Rishabh Pant Ashwin Jadeja | IND vs BAN दूसरा टेस्ट आज से: प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर शामिल कर सकती है दोनों टीमें; पहले दिन बारिश के 93% चांस

  • Hindi News
  • Sports
  • Shubman Gill; India Vs Bangladesh Test LIVE Score Update | Rishabh Pant Ashwin Jadeja

स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से कानपुर में खेला जाएगा। मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा, टॉस 9:00 बजे होगा।

भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था। ग्रीन पार्क में पेसर्स के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं। इसे देखते हुए दोनों टीमें 3-3 स्पिनर्स को मौका दे सकती हैं। टेस्ट सीरीज के बाद 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट में बांग्लादेश पर भारत हावी भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 मैच भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी सीरीज में खेला गया था, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रन से हरा दिया था।

पंत भारत के टॉप स्कोरर इस सीरीज में ऋषभ पंत भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने चेन्नई में पहले मैच में शतक लगाता था। शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

वहीं बॉलिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 6 विकेट लिए थे। वहीं कानपुर में भी अश्विन मौजूदा स्क्वॉड में टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश के लिए शांतो ने सबसे ज्यादा रन बनाए बांग्लादेश की ओर से चेन्नई टेस्ट में कप्तान नजमुल हसन शांतो को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। वे इश सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा तस्कीन अहमद 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। काली मिट्टी की पिच पर उछाल ज्यादा नहीं होगी। यह पिच काली मिट्टी की बनी होनी की वजह से फ्लैट हो सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती जाएगी। चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिला था, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1952 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। तब से अब तक कुल 23 टेस्ट हुए, 7 में भारत को जीत और 3 में हार मिली। इस दौरान करीब 57% यानी 13 मुकाबले ड्रॉ रहे। 2010 के बाद से यहां 2 ही टेस्ट खेले गए, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ रहे। 2016 में भारत को जीत मिली थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड ने मुकाबला ड्रॉ करा लिया था।

वेदर कंडीशन भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिन बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, कानपुर में पहले दिन यानी शुक्रवार को 93 प्रतिशत बारिश की आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 28 से 25 डिग्री सेल्सियस होगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *