स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टॉप रन स्कोरर रहे थे।
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को ICC ने जुलाई का प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया। उन्होंने इस रेस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़ा। शुभमन ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 4 शतक लगाए थे।
विमेंस क्रिकेट में इंग्लैंड की बैटर सोफिया डंकली को यह अवॉर्ड मिला। उन्होंने अपनी ही टीम की सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तानी गैबी लुईस को पीछे छोड़ा।
शुभमन ने जुलाई में 567 रन बनाए जुलाई में 25 साल के शुभमन ने 94.50 की औसत से 3 टेस्ट में 567 रन बनाए। इनमें एक डबल सेंचुरी और 2 सेंचुरी शामिल रहीं। सीरीज का एक शतक उन्होंने अगस्त में लगाया, इसलिए उसे जुलाई के स्कोर में शामिल नहीं किया। गिल को चौथी बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला।

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
शुभमन बोले- अवॉर्ड की अहमियत बहुत ज्यादा ICC अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन ने कहा, ‘प्लेयर ऑफ द मंथ बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस बार इस अवॉर्ड की अहमियत बहुत ज्यादा है, क्योंकि यह टेस्ट कप्तानी में मेरी पहली सीरीज की परफॉर्मेंस से मिला।
बर्मिंघम में डबल सेंचुरी लगाना मुझे हमेशा याद रहेगा। यह मेरे इंग्लैंड दौरे की बड़ी हाईलाइट रही। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे लिए कप्तान के रूप में सीखने का बड़ा मौका रहा। सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया।’

गिल 4 बार अवॉर्ड जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी ICC ने 2021 में प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड देने की शुरुआत की। तब से शुभमन गिल ने चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। इसी के साथ वे सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बने। गिल ने इसी साल फरवरी में भी अवॉर्ड जीता। वहीं 2023 में उन्हें 2 बार अवॉर्ड मिला था। विमेंस प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज भी 4-4 बार यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

शुभमन गिल को ICC ने 2025 में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया।
गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 16 और 6 रन ही बना सके थे। इसके बावजूद उन्होंने बाकी 2 टेस्ट की 4 पारियों में 3 शतक लगा दिए। गिल ने सीरीज के 5 टेस्ट में 754 बनाए, जो किसी भारतीय कप्तान से एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

डंकली ने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में रन बनाए इंग्लैंड की सोफिया डंकली को विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला। उन्होंने जुलाई में भारत के खिलाफ 4 टी-20 और 3 वनडे खेले। टी-20 में उन्होंने 134.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। इसी फॉर्म को उन्होंने वनडे में भी कायम रखा और 63 की औसत से 126 रन बना दिए।

सोफिया डंकली ने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में 250 से ज्यादा रन बनाए थे।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रवि अश्विन ने CSK से रिटेन होने पर सफाई मांगी

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अगले सीजन को लेकर सफाई मांगी है। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, अश्विन ने अपनी टीम CSK से साफ कह दिया है कि अगर टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती तो उन्हें पहले ही बता दे। पढ़ें पूरी खबर…