Shubman Gill; GT vs PBKS IPL LIVE Score Update | Rahul Tewatia Shreyas Iyer | IPL-2025 में GT vs PBKS: गुजरात ने अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में 56% मैच जीते; आज यहीं पंजाब से सामना

अहमदाबाद28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 16 मैच खेले। इसमें 9 जीते और 7 गंवाए। टीम ने अपना पहला IPL टाइटल भी इसी मैदान पर जीता था। अपने पहले सीजन 2022 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से फाइनल हराकर खिताब जीता था।

मैच डिटेल्स, पांचवां मैच GT vs PBKS तारीख: 25 मार्च स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में गुजरात आगे IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए। 3 में GT और महज 2 में PBKS को जीत मिली। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।

गुजरात की बैटिंग मजबूत गुजरात का बैटिंग डिपार्टमेंट बहुत मजबूत है। टीम ने इस सीजन जोस बटलर को शामिल कर ओपनिंग को बेहद मजबूत कर लिया। टीम को स्ट्रॉन्ग विकेटकीपिंग ऑप्शन भी मिला। फिनिशिंग में शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान और ग्लेन फिलिप्स जैसे स्थापित प्लेयर्स भी हैं।

पंजाब में कई मैच विनर्स पंजाब में श्रेयस अय्यर के रूप में स्टैबल कप्तान और मिडिल ऑर्डर बैटर है। वाधेरा, मैक्सवेल, शशांक, यानसन और शेडगे फिनिशिंग को मजबूत बना रहे हैं। अर्शदीप, चहल, ब्रार, यश ठाकुर और यानसन बॉलिंग को भी मजबूती दे रहे हैं।

पिच रिपोर्ट अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक IPL के 35 मैच खेले गए। 15 में पहले बैटिंग और 20 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात टाइटंस ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। पिच रिकॉर्ड और ड्यू फैक्टर को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

वेदर रिपोर्ट मंगलवार को अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 24 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), ​​​​​​साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर/ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ​​​​​​प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

कहां देख सकेंगे मैच? मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *