Shreyanka Patil out of Women’s Asia Cup | श्रेयांका पाटिल विमेंस एशिया कप से बाहर: बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर; तनुजा कंवर उनकी जगह टीम में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रेयंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

श्रेयंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

भारतीय ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ में चोट की वजह से विमेंस एशिया कप 2024 से बाहर हो गई हैं। शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 21 साल की भारतीय ऑफ स्पिनर के बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है।

श्रेयंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3.2 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि भारत ने 14.2 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। श्रेयांका ने भारत के लिए 3 वनडे में 5 विकेट और 12 टी-20 में 16 विकेट लिए।

श्रेयांका ने भारत के लिए 3 वनडे में 5 विकेट और 12 टी-20 में 16 विकेट लिए।

श्रेयांका ने भारत के लिए 3 वनडे में 5 विकेट और 12 टी-20 में 16 विकेट लिए।

तनुजा कंवर को उनकी जगह टीम में शामिल
26 साल की बाएं हाथ की अनकैप्ड स्पिनर तनुजा कंवर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। तनुजा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स (GT) और डोमेस्टिक क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलती हैं।

भारत का मुकाबला आज यूएई से
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम एशिया कप के दूसरे मैच में रविवार यानी आज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

विमेंस एशिया कप की विजेता
विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 से हुई थी। जब भारत ने इसे जीता था। अब तक 8 बार विमेंस एशिया कप हो चुका हैं। जिसमें भारत ने 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है वहीं बांग्लादेश ने 1 बार एशिया कप जीता है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

विमेंस एशिया कप में आज IND Vs UAE:जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत, 2022 में 104 रन से हराया था

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम एशिया कप के दूसरे मैच में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।​​​​​​​ पूरी खबर…

श्रीलंका दौरे के लिए अभिषेक नायर कोचिंग स्टाफ में शामिल:नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन भी जाएंगे; 27 जुलाई को खेला जाएगा पहला मुकाबला​​​​​​​

श्रीलंका दौरे के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन डोशेट को भारत के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *