Shraddha Kapoor’s brother summoned by Mumbai Police | श्रद्धा कपूर के भाई को मुंबई पुलिस ने भेजा समन: 252 करोड़ के ड्रग केस में सिद्धांत से होगी पूछताछ, ओरी को भी भेजा गया दूसरा समन

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

252 करोड़ के ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई को समन किया गया है। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सिद्धांत को समन भेजा है। सिद्धांत को 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाना होगा।

इससे पहले पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को भी ANC ने समन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटी नारोक्टिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने ओरी को दूसरा समन भी भेजा है। इसके मुताबिक, उन्हें 26 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सिद्धांत कपूर बतौर एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।

सिद्धांत कपूर बतौर एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।

श्रद्धा कपूर, नोरा का नाम भी आया, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था।

पूछताछ के दौरान ताहेर डोला ने बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताहेर डोला ने दावा किया है कि इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है। इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं।

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने साल 2017 में रिलीज हुई दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर में हसीना का रोल प्ले किया था। जबकि उनके भाई सिद्धार्थ कपूर दाऊद इब्राहिम के रोल में थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *