पीड़िता लक्ष्मी ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज।
अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के हीराबास इलाके में बुधवार दोपहर लूट की वारदात सामने आई । पीड़िता लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने अपने पति को दुकान का किराया देने के लिए 14,500 रुपए निकाले थे। इसी दौरान दो से तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और घर का सा
.
घटना के बाद पीड़िता लक्ष्मी ने तुरंत अरावली विहार थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपी कैद हो गए हैं और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।