स्मार्ट प्रीपेड मीटर जागरूकता में लापरवाही पर जीनस पावर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गुरुवार को ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने दक्षिण बिहार के स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन की समीक्षा की।
.
उन्होंने एजेंसियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब रोजाना 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की प्रगति पर मुख्यालय की ओर से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
काम में सुधार लाने की हिदायत
लक्ष्य पूरा नहीं होने पर एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। एजेंसी जीनस पावर को सख्त हिदायत देते हुए कार्य में सुधार लाने को कहा है। उन्होंने काम में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। साथ ही आम जनता से सरकारी काम बाधा नहीं डालने की भी अपील की है।
बिहार में अब तक लगे 20 लाख स्मार्ट मीटर
बता दें, कि बिहार में अब तक 20 लाख 32 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। दक्षिण बिहार के ग्रामीण इलाकों में जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट और जीनस एजेंसियों को दी गई है। इंटेलीस्मार्ट को पटना, आरा, बक्सर, नालंदा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया जिलों में कुल 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने हैं। जबकि जीनस को भागलपुर, जमुई, बांका एवं शेखपुरा जिलों में कुल 10 लाख मीटर लगाने हैं। हैं। इंटेलीस्मार्ट की और से अब तक 3 लाख 45 हजार और जीनस पावर की तरफ से 6 लाख 66 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।