विदिशा में जिला प्रशासन द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति में कुछ और है। गुरुवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रंगई सोसाइटी के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
.
किसान हरिओम शर्मा ने बताया कि हम सब बेरखेड़ी रंगई, सुआखेड़ी, करैया गांव के किसान है। पिछले कई वर्षों से हम रंगई सोसाइटी से काफी पीड़ित है, यहां कर्मचारियों की मनमानी चलती है। अभी हम खाद के लिए परेशान हैं, हमें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बाजार से महंगी यूरिया खरीद कर हम खेतों में डाल रहे हैं। दो महीने की फसल हो गई है। जब हम यहां सोसाइटी पर आकर पूछते हैं कि खाद कब मिलेगी तो वह कुछ नहीं बताते अब ऐसे में हम क्या करें। किसानों का आरोप है कि समिति पर जो भी खाद आती है पर अपने मिलने वाले को चुपचाप दे देते हैं।
प्रबंधक बोले- जल्द उपलब्ध होगी खाद
वहीं, मामले को लेकर समिति प्रबंधक राजेंद्र सिंह का कहना है कि खाद उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से किसानों को खाद्य नहीं दी जा रही है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि जैसे ही खाद आएगी तो सभी किसानों को खाद बांट दी जाएगी।