shooter arrested in businessman gopal khemka murder case latest update bihar crime bihar police | कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर अरेस्ट: 10 लाख में हत्या की डील हुई, उमेश को मिले 1 लाख; STF ने 3 और लोगों को पकड़ा – Patna News

बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है।

.

शूटर का नाम उमेश ऊर्फ विजय बताया जा रहा है। उमेश को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में उमेश ने बताया कि 10 लाख में गोपाल खेमका के मर्डर सुपारी दी गई थी। उसे हत्या की एवज में 1 लाख रुपए दिए गए।

उमेश पटना सिटी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गंगा किनारे के इलाके से हथियार भी बरामद कर लिया है।

उमेश की निशानदेही पर गोपाल खेमका मर्डर केस में कोतवाली थाना इलाके के उदयगिरी अपार्टमेंट में पुलिस और STF ने रेड की है। यहां से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 601 में हुई है।

हाई प्रोफाइल मर्डर केस का मास्टरमाइंड तक पहुंचने में पुलिस जुटी है।

उदयगिरी अपार्टमेंट से बाहर निकलती पुलिस।

उदयगिरी अपार्टमेंट से बाहर निकलती पुलिस।

अपार्टमेंट के गेट के सामने खेमका का मर्डर

4 जुलाई को पटना में गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अपराधी ने गोली मारी थी। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गोपाल खेमका शुक्रवार देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधी ने सिर में गोली मार दी। अपराधी बाइक से आया था।

हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है।

गोपाल खेमका की हत्या और उसके बाद की 3 तस्वीरें देखिए…

गोपाल खेमका को अपराधी ने उनके घर के गेट पर गोली मारी। CCTV में पूरी वारदात कैद हुई है।

गोपाल खेमका को अपराधी ने उनके घर के गेट पर गोली मारी। CCTV में पूरी वारदात कैद हुई है।

खेमका की हत्या के बाद जांच करती FSL की टीम।

खेमका की हत्या के बाद जांच करती FSL की टीम।

जिस वक्त हत्या हुई खेमका खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। गाड़ी की सीट पर बिखरा खून।

जिस वक्त हत्या हुई खेमका खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। गाड़ी की सीट पर बिखरा खून।

गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात

गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

परिजनों ने घटना की सूचना पटना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई।

JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर भागा शूटर

सूत्रों की मानें, तो सबसे पहले CCTV के फुटेज को खंगाला गया। उसमें अपराधी अपनी गाड़ी से फ्रेजर रोड की तरफ जाते हुए दिखा। इसके बाद वो एसपी वर्मा रोड, आयकर गोलंबर, आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ पहुंचा। फिर JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर फरार हो गया।

इस हत्याकांड में 3 से 4 अपराधियों का नेटवर्क काम कर रहा था। किसे खेमका को शूट करना है। कौन शूटर को बचाकर निकालेगा। किस रूट से भागना है और कहां पहुंचना है, ये सब पहले से लॉक था।

अपराधियों ने जो प्लानिंग की थी, मर्डर के बाद उसे ठीक वैसे ही अंजाम दिया। इसी प्लानिंग की वजह से ही वो अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।

———————-

ये खबर भी पढ़ें

पटना में गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार,बेटे ने दी मुखाग्नि:कारोबारी के घर के बाहर से एक संदिग्ध पकड़ा गया, हर मूवमेंट पर रख रहा था नजर

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका का आज यानी रविवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। पिता की हत्या की खबर सुनकर स्कॉटलैंड से बेटी गरिमा खेमका घर पहुंचीं और पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं। गोपाल खेमका के घर के बाहर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जब शव यात्रा निकल रही थी तो यह संदिग्ध वहीं मौजूद था। हर गतिविधि पर इसकी नजर थी। DSP लॉ एंड ऑर्डर को युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी, उसके बाद उसे हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने लाया गया। जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *