shivsena leader manisha Bigg Boss OTT police complaint against | Bigg Boss OTT के खिलाफ पुलिस में शिकायत: शिवसेना नेता बोलीं- शो में अश्लील कंटेट दिखाया जा रहा; निर्माता-CEO के खिलाफ एक्शन लिया जाए

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मनीषा कायंदे ने बिग बॉस ओटीटी शो तत्काल बंद करने की मांग की है। - Dainik Bhaskar

मनीषा कायंदे ने बिग बॉस ओटीटी शो तत्काल बंद करने की मांग की है।

बिग बॉस ओटीटी के खिलाफ सोमवार (22 जुलाई) को पुलिस में शिकायत की गई है। शिवनेता (एकनाथ शिंदे) नेता और पार्टी प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे ने शो में दिखाए जा रहे कंटेट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ​​​​​​ से मुलाकात की।

मनीषा का आरोप कहना है कि बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है। इसकी शूटिंग जारी है। यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसमें भाग ले रहा है। शो में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। हमने मुंबई पुलिस से शो के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए लेटर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता का यह सार्वजनिक प्रदर्शन कहां तक ​​सही है? यह युवा दिमाग को कैसे प्रभावित करता है। हम केंद्रिय सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे। संसद के मौजूदा सत्र में OTT प्लेटफॉर्म पर एक कानून लाने का मांग करेंगे।

18 जुलाई के एपिसोड को लेकर आपत्ति
मनीषा ने मनीषा ने ​​​​​​​शो के 18 जुलाई के एपिसोड में दिखाई गए कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एपिसोड में कंटेस्टेंट को अश्लील और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। इससे सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शो का टेलीकास्ट तत्काल बंद किया जाए।

शो के ​​​​​​​निर्माताओं और टेलीकास्ट कंपनी के CEO के खिलाफ एक्शन लिया जाए। जांच की जाए कि क्या ये एपिसोड अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है।

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल की तबीयत बिगड़ी
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया बंसल को बीती रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोनिया 21 जुलाई की रात एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंची थीं जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने घबराहट होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया को पिछले चार महीने से पैनिक अटैक आ रहे हैं। उन्हें मेंटल हेल्थ से जुड़े इश्यू हैं। वो अपने आपको मोटिवेटेड रखने की बहुत कोशिश करती हैं लेकिन कभी-कभी हालत बिगड़ जाती है। पूरी खबर पढ़ें…

बिग बॉस ओटीटी-3 पर भेदभाव के आरोप, मिड वीक एविक्शन में बाहर हुईं पौलोमी
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीनियर एक्टर रणवीर शौरी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। झगड़ों के चलते रणवीर शौरी सुर्खियों में हैं, हालांकि नए एपिसोड के स्ट्रीम होते ही अब रणवीर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में स्ट्रीम हुए एक एपिसोड में रणवीर शौरी खुलेआम लिविंग रूम में स्मोकिंग करते दिखे हैं, जबकि शो में सिर्फ स्मोकिंग रूम में ही स्मोक करने की इजाजत है। इसके लिए शो में सख्त नियम भी बनाए गए हैं, हालांकि रणवीर के खुलेआम स्मोक करने पर कोई स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *