Shivpuri Road Accident: Singer Among 4 Dead, 7 Injured in Bus-Truck Collision on NH-46 | ट्रैवलर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, 4 की मौत: गुजरात के म्यूजिशियन ग्रुप के 20 लोग वाराणसी से लौट रहे थे, शिवपुरी में हादसा – Shivpuri News

हादसा इतना भयावह था कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए।

शिवपुरी में शनिवार सुबह ट्रक और ट्रैवलर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिंगर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 7 लोग गंभीर घायल हैं। हादसा नेशनल हाईवे-27 पर सुबह करीब 5.30 बजे हुआ।

.

जानकारी के अनुसार, 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद शुक्रवार शाम को लौट रहा था। ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह उनकी ट्रैवलर सुरवाया से गुजर रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टक्कर हो गई।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। बता दें कि सभी लोग गुजरात के जाने-माने कथावाचक डॉ. लंकेश बाबू के टीम के थे। डॉ. लंकेश शुक्रवार को ही फ्लाइट से गुजरात रवाना हो गए थे।

हादसे के बाद की तस्वीरें

हादसे में ट्रैवलर इतनी बुरी तरह पिचक गई कि लोग उसमें फंस गए।

हादसे में ट्रैवलर इतनी बुरी तरह पिचक गई कि लोग उसमें फंस गए।

ड्राइवर लहूलुहान हालत में ट्रैवलर में फंस गया। उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

ड्राइवर लहूलुहान हालत में ट्रैवलर में फंस गया। उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

हादसे के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रैवलर सवार 7 लोग गंभीर घायल हैं। उनके साथी अस्पताल में मौजूद हैं।

ट्रैवलर सवार 7 लोग गंभीर घायल हैं। उनके साथी अस्पताल में मौजूद हैं।

एक की मौके पर मौत, तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे में सिंगर हार्दिक दवे (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर 17) और राजपाल सोलंकी (60) ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे में इनको आई गंभीर चोट रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रुप के इन 4 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है।

ग्रुप के इन 4 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है।

ग्रुप के सिंगर विपुल ने बताया,

QuoteImage

हम सभी लोग काशी विश्वनाथ में शिव कथा करने गए थे। वहां से ट्रैवलर में बैठ कर अपने घर गुजरात जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ, इस दौरान सभी सो रहे थे। इसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं चला।

QuoteImage

गुजरात के ही शख्स मे कराई थी कथा जानकारी के मुताबिक, कथा का आयोजन गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले किसी व्यक्ति ने कराया था। इसके लिए टीम के सदस्य 8 अगस्त को गुजरात के कढ़ी से निकले और 10 अगस्त की सुबह वाराणसी पहुंचे थे। 11 से 15 अगस्त तक शिवपुराण कथा करने के बाद सभी रवाना हुए थे।

इस तरह की ये खबर भी पढ़ें… हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार…6 युवकों की मौत

ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर घायल है।

ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर घायल है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें 4 मध्यप्रदेश के इंदौर और एक रतलाम का रहने वाला था। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *