Shivpuri Mata Tila Dam Boat Accident: 7 Missing, Rescue Operation Underway | शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लापता: गांववालों ने 8 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी; सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे – Shivpuri News

लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है।

शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।

.

जानकारी के मुताबिक, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम 4.45 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई।

नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया। वहीं, तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव में पानी भर गया था। जिससे वह डूब गई। तीन महिला और चार बच्चों की तलाश में 3 स्टीमर जुटे हुए हैं।

देखिए 3 तस्वीरें-

8 लोगों को इस नाव से बचाकर लाया गया।

8 लोगों को इस नाव से बचाकर लाया गया।

लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

ये 7 लोग लापता हैं

  1. शारदा पति इमरत लोधी (55)
  2. कुमकुम पिता अनूप लोधी (15)
  3. लीला पति रामनिवास लोधी (40)
  4. चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14)
  5. कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)
  6. रामदेवी पति भूरा लोधी (35)
  7. शिवा पिता भूरा लोधी (08)

इन 8 लोगों को बचाया गया

  1. शिवराज पिता हरीराम लोधी (60)
  2. सावित्री पति अनूप लोधी (10)
  3. जानसन पिता अनूप लोधी (12)
  4. गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)
  5. लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)
  6. रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)
  7. उषा पति लाल सिंह लोधी (45)
  8. प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) (नाविक)
इस तरह डूबी श्रद्धालुओं से भरी नाव। (ग्राफिक्स)

इस तरह डूबी श्रद्धालुओं से भरी नाव। (ग्राफिक्स)

खबर अपडेट की जा रही है…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *