Shivalik Power shares bumper listing | शिवालिक पावर का शेयर 211% ऊपर लिस्ट: इश्यू प्राइस 100 रुपए था, NSE SME प्लेटफॉर्म पर 311 रुपए पर कारोबार कर रहा

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवालिक पावर कंट्रोल का शेयर आज यानी, सोमवार 1 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 211% प्रीमियम के साथ ₹311 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 100 रुपए था। ये IPO 24 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 26 जून को बंद हुआ था।

इश्यू 250 गुना से से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। IPO में 64.32 लाख फ्रेश शेयर बेचे गए। IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, पूंजीगत व्यय, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा कंपनियों के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।

ग्रे मार्केट से मिल रहा था 225% लिस्टिंग का संकेत
लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 225 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। शिवालिक पावर कंट्रोल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ने इश्यू प्राइस से 225% ऊपर, लगभग 325 रुपए पर बंपर लिस्टिंग का संकेत दिया था।

एलटी और एचटी इलेक्ट्रिक पैनल बनाती है कंपनी
शिवालिक पावर कंट्रोल एलटी और एचटी इलेक्ट्रिक पैनल की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी की 20 साल की ऑपरेटिंग हिस्ट्री है। यह एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन कंपनी है जिसका क्वालिटी, डिज़ाइन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर मजबूत फोकस है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *