Shiv Sena Tanaji Sawant Son Bangkok Flight; Rishiraj Sawant | Pune News | बिना बताए बैंकॉक ट्रिप पर निकला पूर्व मंत्री का बेटा: पिता को किडनैपिंग की सूचना मिली, केस दर्ज हुआ; बीच रास्ते से फ्लाइट पुणे लौटी

पुणे10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत शिवसेना प्रमुख और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के करीबी हैं। सावंत उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों में शिंदे के साथ थे। - Dainik Bhaskar

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत शिवसेना प्रमुख और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के करीबी हैं। सावंत उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों में शिंदे के साथ थे।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत का बेटा ऋषिराज सावंत अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड प्लेन से बैंकॉक ट्रिप पर निकला था। 10 फरवरी की शाम को उनकी चार्टर्ड फ्लाइट पुणे से उड़ान भर चुकी थी, लेकिन आधे रास्ते में ही फ्लाइट को वापस बुला लिया गया।

दरअसल, पुलिस को किसी अनजान शख्स ने सूचना दी कि ऋषिराज सावंत का अपहरण हो गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी तानाजी सावंत को दी। एयरपोर्ट से फ्लाइट के पायलटों को जब पुणे लौटने का मैसेज मिला, तो उन्हें लगा कि यह कोई मजाक है।

लेकिन जब विमानन मंत्रालय और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से इसकी पुष्टि हुई, तो उन्होंने तुरंत ऑर्डर मान लिया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किडनैपिंग केस दर्ज होने के चलते फ्लाइट को वापस बुलाया गया हो।

बिना बताए बैंकॉक जा रहे थे ऋषिराज ऋषिराज सावंत अपने दो दोस्तों के साथ चार्टर्ड प्लेन से बैंकॉक जा रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस ट्रिप के बारे में नहीं बताया था। जब तानाजी सावंत को इसकी भनक लगी, तो वह घबरा गए और पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को किसी अनजान शख्स ने फोन कर ऋषिराज के अपहरण की सूचना दी, जिसके बाद फौरन केस दर्ज किया गया।

पोर्ट ब्लेयर के पास उड़ रहा था विमान जब फ्लाइट को वापस बुलाने का फैसला लिया गया, तब वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर के पास उड़ रहा था। फ्लाइट में बैठे ऋषिराज और उनके दोस्त इस बात से अनजान थे की फ्लाइट का रूट बदल दिया गया है। स्क्रीन पर दिखने वाला नेविगेशन मैप पहले ही बंद कर दिया गया था, ताकि वे यह न जान सकें कि वे बैंकॉक नहीं, बल्कि पुणे लौट रहे हैं।

CISF ने फ्लाइट से बाहर निकाला जब फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर उतरी तो ऋषिराज और उनके दोस्त हैरान रह गए। उन्होंने पायलटों से नाराजगी जताई, लेकिन पायलट ने सिर्फ इतना कहा कि वे निर्देशों का पालन कर रहे थे। इसके बाद CISF के जवान विमान के अंदर पहुंचे और तीनों को बाहर लेकर गए।

विपक्ष ने कहा- पुलिस का दुरुपयोग हुआ इस मामले को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। शिवसेना (UBT) के नेताओं ने आरोप लगाया कि

QuoteImage

तानाजी सावंत ने पुलिस का गलत इस्तेमाल किया और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए झूठा किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने पूछा कि पुलिस ने इतनी जल्दी अपहरण का केस क्यों दर्ज किया, जबकि सूचना देने वाला व्यक्ति भी अनजान था।

QuoteImage

ऋषिराज ने कहा- गुस्से से बचने के लिए परिवार को नहीं बताया इस पूरे मामले पर बाद में ऋषिराज सावंत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बैंकॉक जाने की जानकारी परिवार को इसलिए नहीं दी, क्योंकि वे गुस्सा हो जाते। उनके पापा इसके सख्त खिलाफ थे इसलिए उन्होंने इसे बिजनेस ट्रिप बताया जिसके कारण यह हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ।

बैंकॉक ट्रिप के लिए ऋषिराज ने खर्च किए 68 लाख 18 लोगों के बैठने की क्षमता वाले चार्टर्ड विमान में ऋषिराज अपने सिर्फ दो दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने 68 लाख रुपए में चार्टर्ड विमान बुक किया। विमान ने पुणे एयरपोर्ट से शाम करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी और रात 9 बजे पुणे एयरपोर्ट फिर पहुंच गया।

————————————————

यह खबर भी पढ़ें

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:एनडीपीएस-आईपीएस स्कूल को तमिलनाडु से आया ई-मेल, दोनों बिल्डिंग खाली कराई

इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई। जानकारी के अनुसार, इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5.59 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *