Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Badal releases alleged Punjab Police meeting video, claiming a conspiracy to stop nominations and seize papers. | अकाली दल ने वायरल की पुलिस की ऑनलाइन मीटिंग: सुखबीर बादल ने एक्स हैंडल पर डाली पूरी बातचीत, बोले- कागज छीनने के दिए जा रहे ऑर्डर – Chandigarh News


शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब पुलिस की ऑनलाइन मीटिंग के मीनट्स वायरल किए हैं। शिअद के अनुसार पंजाब पुलिस इस मीटिंग के दौरान सिक्योरिटी अरेंजमेंट करने के दौरान नामांकन करते समय धक्केशाही करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। यह वीडियो प

.

शिअद की तरफ से जारी किए गए मिनट्स

  • जहां कहीं भी अकाली मिलें, उनके नामांकन पत्र फाड़ दें: पंजाब पुलिस
  • “आज पुलिस ऑब्ज़र्वर कौस्तुभ शर्मा आए थे, उसके बाद हम डिविज़नल कमिश्नर विनय बुबलानी के पास गए, डीआईजी कुलदीप चहल, डीसी प्रीति यादव भी थे और मैं भी वहीं था और एसपी हेडक्वार्टर और एसपी सिटी भी मेरे साथ थे”: एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा
  • “प्रशासन बल प्रयोग पर रोक नहीं लगाता, वे स्पष्ट हैं कि स्थानीय निकायों में ऐसा होना ही चाहिए”: एसएसपी पटियाला
  • “लेकिन उनकी नीति ये है कि जिसे निशाना बनाना है, रोकना है, उसे बाहर से ही रोक लिया जाए, उसके गांव, घर या रास्ते में ही रोक लिया जाए, नामांकन दाखिल केंद्र पर पहुंचकर कागज़ न फाड़े जाएं”: एसएसपी पटियाला
  • “कल हमारे लिए सबसे संवेदनशील दिन है क्योंकि सुखबीर सिंह बादल खुद घनौर आ सकते हैं”: एसएसपी पटियाला
  • “हम राजनीतिक नेतृत्व से निर्देश ले रहे हैं”: डीएसपी हरसिमरन
  • “क्या हंडाना संतुष्ट हैं?”: एसएसपी पटियाला
  • “नीति यह है कि जिसे भी पर्चा दाखिल करने से रोकना है, उसे गांव में रोको, घर पर रोको या रास्ते में रोको”: एसएसपी पटियाला
  • डिविजनल कमिश्नर, डीआईजी और डिप्टी कमिश्नर तीनों का ये बड़ा धक्का तो होना ही था, लेकिन जिस तरह से चुनावों के दौरान सेंटरों के अंदर एमसी ने कागज फाड़े, वो नहीं होना चाहिए, सब कुछ बाहर से ही होना चाहिए: एसएसपी पटियाला
  • हम विधायक साहब और उनकी टीम के संपर्क में हैं… सब कुछ इसी तरह से प्लान किया गया है”: डीएसपी नाभा
  • “हम विधायक साहब के आदमियों को सुबह 9 बजे का समय देंगे और उनसे पहले अपना पर्चा दाखिल करवाएंगे”: डीएसपी समाना
  • “निजी तौर पर या खुद हमें जो भी पाबंदियां लगानी हैं, वो बाहर से लगानी होंगी… विधायक को भी बताएं, जिस व्यक्ति पर पाबंदी लगानी है उसे गांव में या घर पर ही लगाने को कहें”: एसएसपी पटियाला
  • “प्रसिद्ध महोदय”: डीएसपी पटरान
  • डीएसपी घनौर, सबकी निगाहें आप पर हैं, लेकिन जो भी धक्का-मुक्की करनी है, गांव में करो, घर पर करो या रास्ते में करो: एसएसपी पटियाला
  • “कल आपके सुखबीर बादल भी आएंगे.. सबको पता है कि नामांकन रोक दिए जाएंगे और खारिज कर दिए जाएंगे”: एसएसपी पटियाला
  • “किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं, मैं किसी भी शिकायत की सकारात्मक रिपोर्ट बनाऊंगा”: एसएसपी पटियाला
  • “डीएसपी राजपुरा, अगर कागज छीनने हैं तो 5 किलोमीटर पहले छीने जाएं.. अगर कोई अंदर घुसने की हिम्मत करता है तो आरओ उसका नामांकन रद्द करें”: एसएसपी पटियाला
  • “जी जसबीर जी, कैसा रहा?”: एसएसपी पटियाला
  • “आज 4 पेपर जमा हो गए, कल जैसा सर ने कहा है.. सब कुछ घर पर या रास्ते में कर लेंगे..” जसबीर
  • “चलो, कोई बात नहीं, हिम्मत रखो और निर्देशानुसार काम करो”: एसएसपी पटियाला

तरनतारन में कल हो चुका है विवाद

तरनतारन के एरिया में कल यानि बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर विवाद हो चुका है। यहां पर खुद सुखबीर सिंह बादल पहुंचे थे। इस दौरान भी उनकी तरफ से शिअद प्रत्याशियों के कागजात छीनने की घटनाओं को लेकर आवाज उठाई गई थी। उनका कहना था कि पुलिस की हाजिरी में नामांकन पत्र की फाइलें छीनकर फाड़ी जा रही हैं।

17. 45 मिंट की वीडियो में चुनाव ऑब्जर्वर और अन्य अफसरों के नाम

इस ऑनलाइन बैठक की 17.45 की वीडियो शिअद की तरफ से जारी की गई है। इस वीडियो में पुलिस चुनाव ऑबजर्वर का नाम लेने के साथ साथ डिप्टी कमिश्नर और अन्य लोगों के नाम भी लिए जा रहे हैं। इसमें बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक का हवाला दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *