Shimla Youth Cheated 11 Lakh Rupees Telegram Task News Update | शिमला के युवक से 11 लाख ठगे: टेलीग्राम पर रेटिंग देने का टास्क दिया, कैश जमा करने को कहा – Shimla News


शिमला के रोहड़ू में एक युवक से ऑनलाइन ठगों ने 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जाड़ा गांव के ब्रजमोहन शर्मा को वॉट्सऐप पर रोजाना 3000-4000 रुपए कमाने का लालच दिया गया। ठगों ने पहले टेलीग्राम पर टास्क ग्रुप में जोड़ा। यहां उससे रेटिंग देने के छोटे काम क

.

फिर उसे इकोनॉमी टास्क के लिए दबाव बनाया गया। पहले टास्क में उससे 2000 रुपए जमा कराए और 2800 रुपए लौटा दिए। इससे उसका विश्वास और मजबूत हुआ। 22 अप्रैल को एक नया इकोनॉमी टास्क दिया गया। इसमें कई चरण थे। हर चरण में उससे ऑनलाइन पैसे मंगवाए गए।

इस तरह कुल 11 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। इसके बाद न तो पैसे वापस मिले और न ही ग्रुप में कोई जवाब दे रहा है। ऐसे में जब वॉट्सऐप और टेलीग्राम कहीं मैसेज का जवाब नही आया तो पीड़ित युवक ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की तो न वॉट्सऐप नंबर चालू मिला और न ही टेलीग्राम ग्रुप तक पहुंच बन पाई। ठगा महसूस करने पर ब्रजमोहन शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने गुरुवार को बताया कि इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *