Shimla young woman suicide love affair news | शिमला में युवती ने की आत्महत्या: कुछ दिन पहले प्रेमी ने सोलन में लगाई थी फांसी, अब प्रेमिका ने दी जान – Shimla News


राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के अंतर्गत समरहिल में एक युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है। सिरमौर के टिटियाणा की 20 वर्षीय युवती ने समरहिल के जंगलों में फंदा लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था, कुछ दिन

.

सोलन में कुछ दिन पहले युवक ने की आत्महत्या

पुख्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक युवती का अपने ही रिश्तेदारी में एक युवक के साथ प्रेम सबंध था। जानकारी के अनुसार दोनों के परिजनों को भी उनके संबंध के बारे में जानकारी थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी थी, जिसके बाद लड़की शादी करने से इनकार कर रही थी। इससे परेशान होकर 3 दिन पहले ही लड़की के प्रेमी ने सोलन में आत्महत्या की थी। प्रेमी के आत्महत्या करने के बाद लड़की भी परेशान थी और बीते रविवार रात को उसने भी शिमला के समरहिल के जंगल में आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस को समरहिल चौकी में सूचना मिली कि जंगल में एक लड़की फंदे से लटकी हुई है। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर आवश्यक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेज दिया। आईजीमसी में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

सिरमौर की रहने वाली है युवती

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती की पहचान पूजा (बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष गांव बांटा पोस्ट ऑफिस टिटियाणा तहसील कफोटा, जिला सिरमौर निवासी के रूप में हुई है। वह शिमला में अपने भाई के पास रहने आई थी। मृतका का भाई HPU में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। उधर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिमला के समरहिल में एक युवती के सुसाइड का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *