Shimla Two Storey House Burnt Down News Update | शिमला में दो मंजिला मकान जला: 10 कमरे जलकर राख, वन विभाग के उपाध्यक्ष ने 50 हजार देने की घोषणा की – Shimla News


उपमंडल ठियोग में दो मंजिला मकान जलकर राख।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के उपमंडल ठियोग में शुक्रवार को दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना ठियोग ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझराना के गांव शिखरी की है। मकान में अचानक आग लग गई। मकान बसंत सिंह और रविंदर सिंह का था, जिसमें दो परिवार रहते थे।

.

आग में मकान के सभी 10 कमरे जलकर राख हो गए, जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क की सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच पाई।

स्थानीय लोगों की माने तो यदि गांव में सड़क होती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। वहीं राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारी पटवारी कानूनगो घटनास्थल पर पहुंच गए है वह नुकसान का आकलन कर रहे है। वहीं ठियोग से सबंध रखने वाले वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *