Shimla Truck shattered falling ditch driver death accident | शिमला में खाई में गिरकर ट्रक चकनाचूर: हादसे में ड्राइवर की मौत, लेकर जा रहा था सीमेंट – Shimla News

शिमला में एक ट्रक रात के वक्त खाई में जा गिरा, जिससे हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

.

जिला के उपमंडल सुन्नी में सोमवार की रात एक ट्रक सीमेंट लाद कर जा रहा था। रास्ते में गाड़ी बेकाबू होकर सुन्नी- लुहरी मार्ग पर मालगी गांव के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस थाना सुन्नी में फोन के जरिए सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम मौके के लिए रवाना की। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने पाया कि हिमाचल नंबर HP11-5762 का ट्रक सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था।

ट्रक में चालक की इस हादसे में मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान होशियार सिंह उम्र 48साल गांव खलयाड़ डाकघर बरोट तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। फिलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना की सूचना परिजनों को दी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *