Shimla three vehicles Glasses were broken | शिमला में तीन गाड़ियों के शीशे तोड़े: स्टेपनी समेत कीमती सामान चुराया, पहले भी हो चुकी 10 वारदात – Shimla News

शिमला में खड़ी कारें, जिनके शीशे तोड़े गए

शिमला में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला शिमला के स्नो व्यू क्षेत्र में सामने आया है। जहां तीन गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ियों से स्टेपनी समेत कई अन्य समान चोरी करके उड़ा ले गए है। गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जा

.

गाड़ी मालिक धनंजय ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी के साथ दूसरी बार तोड़फोड़ हुई है। क्षेत्र में शरारती तत्व लगभग 10 से ज्यादा इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करें। पूरे क्षेत्र में लगातार पुलिस की गश्त होनी चाहिए और घटनाओं पर रोक लगाएं।

शिमला में खड़ी कारें, जिनके शीशे तोड़े गए

शिमला में खड़ी कारें, जिनके शीशे तोड़े गए

वहीं, पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार चौकी इंचार्ज दलीप ने कहा कि व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस जहां गाड़ी को नुकसान पाया गया है। गाड़ी से स्टेपनी समेत कुछ अन्य सामान होने की शिकायत मिली है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *