Shimla Shop Remove Order Lavi Mela News Update | शिमला में लवी मेला से दुकान हटाने के आदेश: SDM बोले- पानी और बिजली काटी जाए, रविवार तक थी इजाजत – Rampur (Shimla) News


शिमला में सोमवार से लवी मेले में लगी व्यापारियों की दुकान की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही दुकानों को हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा। रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 11 नवंबर से चल रहा है।

.

मेला कमेटी ने पहले 8 दिसंबर तक मेला सजाने की इजाजत दी थी। वहीं व्यापारियों ने मेले में घाटे का हवाला देकर मेला कमेटी से अतिरिक्त समय देने की मांग उठाई थी। व्यापारियों की मांग के बाद मेले की अवधि तो बढ़ गई। लवी मेला कमेटी और नगर परिषद ने व्यापारियों को 15 दिसंबर रविवार तक ही मेला सजाने की इजाजत दी थी।

लवी मेला कमेटी सचिव एवं एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि मेले में आए व्यापारियों को रविवार तक सामान बेचने की इजाजत दी गई थी। सोमवार से प्लॉट हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विद्युत बोर्ड और जल शक्ति विभाग को बिजली, पानी काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *