Shimla, Shanta Kumar, Reaction Pahalgam Attack | Omar Abdullah Praise | हिमाचल के पूर्व CM शांता पहलगाम हमले पर बोले: मस्जिद जाने वाला भी उतना ही देशभक्त, जितना मंदिर जाने वाला, सीएम अब्दुल्ला की सराहना – Shimla News


पूर्व सीएम भाजपा नेता शांता कुमार का फाइल फोटो।

अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मस्जिद जाने वाला

.

उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना पर उमर अब्दुल्ला ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि कश्मीर में कोई भी आतंकवाद का समर्थन न करे।

शान्ता कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा..?

शांता कुमार ने कहा कि पहलगांव की दर्दनाक और शर्मनाक दुर्घटना के बाद बहुत से नेताओं ने बहुत कुछ कहा है परन्तु जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जो कहा है और जिस तरह कहा है वह मुझे सबसे अधिक बढ़िया लगा। उन्होंने इसके लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुला को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात उन्होंने स्वीकारी है कि मुख्यमंत्री के रूप में पर्यटकों की रक्षा करने की उनकी जिम्मेवारी है। उन्होंने अति भावुक होकर यह भी कहा कि मैं किन शब्दों में पीड़ितों से क्षमा मांगू। इतना ही नही यह भी कहा कि यह मौका राजनीति का नहीं है। यह भी स्पष्ट कर दिया कि आज के समय में वे पूर्ण राज्य की मांग भी नहीं करेंगे। ये एक देश भक्त के उद्गार हैं।

पाकिस्तान से बातचीत की बात नहीं करेंगे

शांता कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी हुई है कि उनके पिता फारूक अब्बदुला ने भी यह स्पष्ट किया कि वे हमेशा पाकिस्तान से बातचीत करने की बात करते रहे परन्तु अब नहीं करेंगे। पहलगांव की इस घटना ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ाने वाले पाकिस्तान से कोई बात नहीं हो सकती।

मस्जिद जाने वाला व्यक्ति भी देश भक्त

उन्होंने कहा उमर अब्बदुला ने एक सच्चे देश भक्त के रूप में इस सकंट के समय बहुत बढ़िया अपनी भावनाएं व्यक्त की है। मस्जिद जाने वाला व्यक्ति भी उतना ही देश भक्त है, जितना मन्दिर में जाने वाला है। आवश्यकता इस बात कि है कि हमारी पूजा पद्धति हमारे देश भक्ति के रास्ते में आड़े न आये।

यह भी प्रसन्नता की बात है कि कई वर्षों के बाद पहलगांव की घटना ने जम्मू कश्मीर में देश भक्ति की भावना को देखा है। मैं इसके लिए भी वहां के सब नेताओं को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि वे उमर अब्दुला से आग्रह करेंगे कि उनकी सरकार इस बात की सावधानी रखे कि कश्मीर में कोई भी आतंकवाद का साथ न दे। शांता कुमार के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ ही मिनटों में दर्जनों लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *