शिमला जिला के रोहड़ू चिडग़ांव में अफीम तस्करी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार लिया। जिसके पास से करीब तीन किलो अफीम बरामद की गई है।
.
पुलिस के मुताबिक रोहडू पुलिस की एक स्पेशल टीम में बुधवार को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने सीमा से एक किलोमीटर दूर नाका लगाया हुआ था। तभी करीब सवा दो बजे के आस पास पुलिस ने नेपाली मूल के व्यक्ति को नाके पर रोक लिए । जिसके तलाशी लेने पर 2.890 किलो अफीम बरामद की है।
मजदूरी का कार्य करता है आरोपी
आरोपी की पहचान अमर बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार व्यक्ति मजदूरी का कार्य करता है। वहीं मामले में फिलहाल यह जानकारी नही मिल पाई है कि व्यक्ति कहां से इतनी भारी मात्रा में अफीम लाया और कहां इसकी सप्लाई देने वाला था।
मामले की जांच कर रही पुलिस
उधर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा रोहड़ू के सीमा के करीब नेपाली मूल के एक व्यक्ति से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में अफीम व्यक्ति के पास कहां से आई,कही इसमें नेपाल से तो नही ला जा रही। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।