shimla Rampur Retired employees held a meeting | रामपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने की बैठक: महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग, समिति के अध्यक्ष बोले- लंबित मांगें जल्द पूरी करे सरकार – Rampur (Shimla) News

भारतीय पैरामिलिट्री पूर्व सेवानिवृत्त कल्याण समिति के सदस्य

शिमला जिला के रामपुर में भारतीय पैरामिलिट्री पूर्व सेवानिवृत्त कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लंबित मांगों को लेकर रोष जताया गया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने, कर्मचारियों को वन रैंक-वन पेंशन

.

ये हैं मुख्य मांगें अध्यक्ष बेश्टू ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन का लाभ 65 वर्ष पूर्ण होने पर दिया जाए। 65 वर्ष पूरे होने पर 70 वर्ष तक पांच प्रतिशत, 70 वर्ष से 75 वर्ष तक 10 प्रतिशत और 75 से 80 वर्ष पूरे होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाए। स्वास्थ्य भत्ता शीघ्र देने, सेवानिवृत कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वीकृति देने, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम को हर तहसील, हर जिला और राज्य में केंद्रीय कर्मचारियों को प्रदान करने की मांग रखी है।

बैठक करते हुए भारतीय पैरामिलिट्री पूर्व सेवानिवृत्त कल्याण समिति के सदस्य

बैठक करते हुए भारतीय पैरामिलिट्री पूर्व सेवानिवृत्त कल्याण समिति के सदस्य

यदि यह संभव नहीं है तो केंद्रीय कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई है। वहीं उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि केंद्रीय कर्मचारियों को जो 18 माह का डीए रोका गया है, उसका शीघ्र भुगतान किया जाए।

एनडी बेश्टू बने अध्यक्ष बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से एनडी बेश्टू को दोबारा से समिति की कमान सौंपी गई। वहीं दुर्गा सिंह चौहान और जगत राम को उपाध्यक्ष, धर्मजीत को महासचिव, लेखराज मेहता को प्रेस सचिव का जिम्मा सौंपा गया। इसके अलावा ठाकुर दास देष्टा और आरएस चौहान को सलाहकार नियुक्त किया गया। रतन भारद्वाज को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं मोहन लाल नेगी, सोनू देवी और शमशेर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *