Shimla Rampur Nankhari Kholi Ghat two-storey house burnt ashes update | शिमला में दो मंजिला मकान जलकर राख: कड़ाके की ठंड में दो परिवार हुए बेघर, 5 लोगों को मिली सहायता – Rampur (Shimla) News

शिमला में मकान में लगी आग का दृश्य।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के ननखड़ी स्थित ग्राम पंचायत खोली घाट के बासा गांव में एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। दुर्घटना में मकान के सभी पांच कमरे जलकर राख हो गए। मकान में रह रहे गोविंद सिंह उर्फ रामलाल, उनकी पत्नी, दो बच्चे और भाई

.

घर का सारा सामान जला

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग और पुलिस को सूचित किया। मौके पर खोली घाट पंचायत प्रधान और उप-प्रधान भी पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की भयंकर लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। आग में घर का सारा सामान जल गया और परिवार के पास केवल तन पर पहने कपड़े ही बचे हैं। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

शिमला में जलता मकान व उठता धुआं।

शिमला में जलता मकान व उठता धुआं।

प्रशासन ने कंबल-तिरपाल दिए

नायब तहसीलदार ननखड़ी मदन कौशिक ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, पांच कंबल और एक तिरपाल प्रदान किए हैं। पटवारी को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में बेघर हुए इन परिवारों के लिए आश्रय की व्यवस्था की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *