Shimla Rampur digital education Preparation update | रामपुर में डिजिटल शिक्षा की तैयारी: 200 शिक्षकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण, गूगल शीट और ऑफिस टूल की दी जानकारी – Rampur (Shimla) News

रामपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हुए टीचर।

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित शिविर में रामपुर, ननखड़ी, सराहन और कुमार सैन के करीब 200

.

डिजिटल क्लासरूम संचालन का प्रशिक्षण

कन्या रामपुर के उप प्रधानाचार्य पीपी दुल्टा ने जानकारी दी कि शिमला से आए आईटी शिक्षक हेमंत और रामपुर स्कूल के आईटी शिक्षक गोबिंद ने प्रशिक्षण दिया। शिक्षकों को एमएस वर्ल्ड, गूगल शीट और ऑफिस टूल की जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल यू डाइस कोड, पावर ऑफ केयान और डिजिटल क्लासरूम संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

शिविर के दौरान मौजूद शिक्षक।

शिविर के दौरान मौजूद शिक्षक।

स्टूडेंट को पाठ्यक्रम को समझने में आसानी

शिविर का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र से सभी स्कूलों में कंप्यूटर और डिजिटल ब्लैक बोर्ड के माध्यम से शिक्षा देना है। इससे स्टूडेंट को पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होगी। आधुनिक समय में शिक्षकों के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान आवश्यक है, ताकि वे नई तकनीक के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *