Shimla protest | Theog water scam | Jal Sangharsh Morcha Himachal  | ठियोग में पानी घोटाले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन: 15 दिनों में FIR दर्ज करने का अल्टीमेटम, जल संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी – Shimla News

जल घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

शिमला जिले के ठियोग में जल आपूर्ति में हुए घोटाले के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ‘ठियोग जल बचाओ संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमे

.

संघर्ष मोर्चा के सदस्य महेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने SDM ठियोग को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने 15 दिनों के भीतर घोटाले में FIR दर्ज करने और उपमंडल में बिगड़ी जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो समिति अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने के साथ नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। समिति ने सभी क्षेत्रों में समय पर और उचित मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

'जल संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले सड़कों पर उतरे लोग

‘जल संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले सड़कों पर उतरे लोग

ठियोग में पानी की सप्लाई में हुआ गड़बड़झाला आपको बता दें कि हाल ही में ठियोग में पानी की सप्लाई में गड़बड़ झाला सामने आया था ।जिसका खुलासा RTI में हुआ था । इसे पूर्व विधायक व स्थानीय लोगों ने घोटाला करार दिया ।इस पानी घोटाले में ठियोग के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाइक और कारों में दिखाई गई, जिन पर 1 करोड़ 13 लाख रुपए के बिल बनाकर भुगतान भी कर दिया गया।

जल घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते प्रदर्शनकारी

जल घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते प्रदर्शनकारी

जब यह मामला RTI के जरिए सामने आया, तो विभाग ने इसकी जांच कराई। जिसके बाद विभाग के प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर मामला विजिलेंस को सौंप दिया। वर्तमान में विजिलेंस विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। विजिलेंस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ कर ली है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ है। ऐसे में अब संघर्ष मोर्चा ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *