Shimla Private Bus driver felt dizzy accident Vikasnagar | शिमला में बस ड्राइवर को आया चक्कर: 3 गाड़ियों को मारी टक्कर; साथ बैठे कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 25 यात्री सवार थे – Shimla News


शिमला के विकास नगर में तीन गाड़ियों से टकराई प्राइवेट बस

शिमला के उप नगर विकास नगर में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक प्रा‌इवेट बस ड्राइवर को गाड़ी चलाते-चलाते अचानक चक्कर आ गया। इससे सवारियों से भरी बस 3 गाड़ियों से टकरा गई।

.

सूचना के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे प्राइवेट बस पंथाघाटी से शिमला बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस विकास नगर पहुंची तो ड्राइवर को चक्कर आ गया।

इससे ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस वहां से गुजर रही 3 गाड़ियों से टकरा गई। इससे तीनों गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है। बस में 25 से 30 सवारियां सवार थी। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। तीन गाड़ियों में सवार लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे है।

कंडक्टर की सूझबूझ से टला हादसा

एक अन्य बस के कंडक्टर उमेश ने बताया कि बस ड्राइवर को अचानक चक्कर आने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह बड़ा हादसा हो सकता था। मगर ड्राइवर के साथ पहली सीट पर दूसरी बस का कंडक्टर बैठा हुआ था। जैसे ही ड्राइवर को चक्कर आया, साथ बैठे कंडक्टर ने बस का स्टीयरिंग पहाड़ी की तरफ काट दिया।

यदि उसने ऐसा नहीं किया होता तो बस करीब 70 फीट गहरी गहरी खाई में लुढ़क सकती थी। इससे जान व माल का नुकसान होता। गाड़ियों से बस की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मची रही। गनीमत यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *