क्षतिग्रस्त हुआ प्राइमरी स्कूल
शिमला कालका पर ढली कैथली घाट फोरलेन की खुदाई के कारण मैहली के पास राजकीय प्राथमिक पाठशाला मजहा की जमीन धंस गई है। यहां जमीन धंसने के कारण प्राइमरी स्कूल का भवन ढह गया। जिसके कारण अब स्कूल में छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग पा रही हैं। वहीं दूसरी ओर से
.
स्कूल हेडमास्टर बबीता ने पुलिस को बताया कि यह मामला एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर की रात को स्कूल का भवन जमीन धंसने के कारण ढह गया। जमीन धंसने से प्राथमिक स्कूल का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और भवन को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब बिना भवन के स्कूल में कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है।
उन्होंने कहा कि हमने स्कूल की ओर से एनएचएआई प्राधिकरण को लिखित रूप से सावधानी पूर्वक काम करने के लिए सूचित भी किया था। इतना ही नहीं मौखिक रूप से भी स्कूल के नीचे काम रोकने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद भी स्कूल के नीचे खुदाई का काम जारी रहा।
खुदाई के कारण स्कूल के भवन के नीचे से जमीन धंस गई और भवन ढह गया। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुई है। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। उधर पुलिस ने स्कूल हेडमास्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।