shimla-police-constable-recruitment-physical-test-postponed-budget-session-update | शिमला में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित: विधानसभा बजट सत्र के कारण लगी रोक, आगामी आदेशों का करना होगा इंतजार – Shimla News

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित हो गई है। डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने एसपी शिमला को पत्र पत्र लिखा है और भर्ती प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा 11 से 22 मार्च तक होन

.

नई तारीखों की नहीं घोषणा

दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र आगामी 28 मार्च तक चलने वाला है । इसी के मध्य नजर विभाग ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। इस सबंध में विभाग ने अभी तक कोई नई तारीखों की घोषणा नहीं की है। बजट सत्र समाप्त होने के बाद ही नई तिथियां तय की जाएंगी।

भर्ती को लेकर जारी किए गए निर्देश।

भर्ती को लेकर जारी किए गए निर्देश।

भराड़ी ग्राउंड में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी

पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में यह परीक्षा पहले ही हो चुकी है। शिमला जिले से करीब 13 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। शिमला में यह पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट 11 से 22 मार्च तक होनी थी।शिमला पुलिस ने भराड़ी ग्राउंड में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।

250 जवान किए गए थे तैनात

परीक्षा के लिए 250 जवानों के साथ चार एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी, लेकिन अब इसको रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके कारण अब उम्मीदवारों को नई तारीखों का इंतजार करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *