Shimla person house Buying proved costly update | शिमला में व्यक्ति को घर खरीदना पड़ा महंगा: विक्रेता ने बनाया फर्जी नक्शा, डील करते समय नहीं की जांच – Shimla News

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति को बिना दस्तावेजों की जांच किए सपनों का घर खरीदना महंगा पड़ गया है। शिमला के लोअर बाजार के रहने वाले व्यक्ति ने संजौली के एक व्यक्ति से पंथाघाटी के सरघीण में 25 लाख रुपए से 3 मंजिला मकान का एक फ्लोर खरीदा।

.

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

25 लाख में खरीदा एक लेंटर

जानकारी के मुताबिक दीपक बुटेल निवासी बुटेल भवन लोअर बाजार ने छोटा शिमला थाने में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 25 लाख रुपए की रकम से पंथाघाटी के साथ लगते सरघीण में 3 मंजिला मकान का एक लेंटर खरीदा था। उसने श्याम सिंह निवासी संजौली से सरघीण में यह लेंटर खरीदा था। बाद में पता चला कि मकान जाली नक्शा तैयार करके बनाया है। पीड़ित द्वारा कमाई से खरीदा गया मकान अवैध मकान की सूची में आ गया है। न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

पुलिस ने सचेत रहने का किया आग्रह

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर आप कहीं पर भी कोई भवन या संपत्ति की खरीद करते हैं, तो पहले उसके दस्तावेजों को अच्छी तरह से जांच परख ले। संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मदद भी दस्तावेज की जांच के लिए आप ले सकते हैं। दस्तावेज अगर प्रारंभिक जांच में सही पाए जाते हैं, तो ही संपत्ति की खरीद करे। अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

अगर उसके दस्तावेज सही नहीं होते हैं, तो फिर आपके साथ धोखा हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *