Shimla person died due severe cold | शिमला में कड़कड़ाती ठंड से व्यक्ति की मौत: सब्जी मंडी के बाहर मिली लाश, रात भर ठंड में ठिठुरता रहा अधेड़ – Shimla News


शिमला में सब्जी मंडी के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला है, आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत रात में ठंड की वजह से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेज दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र उम्र 44 साल उतर प्रदेश के रहने

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना सदर को सूचना दी कि शिमला के सब्जी मंडी एक व्यक्ति अचेत (मृत) में अवस्था पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र उम्र 44 साल उतर प्रदेश के रहने वाले के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति शिमला में टेलर का काम करता था। पुलिस के अनुसार शिमला में पड़ रही कड़ाके की ठंड में रात भर बाहर रहने की वजह से व्यक्ति की मौत होने की आशंका है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *