शिमला के उपमंडल ठियोग में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ठियोग के शिलारू में रेन बसेरा के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। ग्राम पंचायत शिलारू के प्रधान ने सुबह 8:30 बजे पुलिस चौकी ठियोग को इसकी सूचना दी।
.
सूचना मिलते ही एएसआई कुशवंत परमार अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान मोहिंदर सिंह (52) के रूप में हुई। वह गांव एकंतवारी, पोस्ट हलनीधार, तहसील कुमारसैन का रहने वाला था। मौके पर मौजूद उनके बेटे रवि ने पिता की पहचान की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड मान रही है। मृतक का पोस्टमार्टम सीएच ठियोग में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए मृतक के बेटे रवि को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच धारा 194 सीआरपीसी के तहत कर रही है।