Shimla Municipal Corporation Action against Tehbazaris | शिमला में अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर कार्रवाई: सड़क किनारे लगाए थे दुकान, नगर निगम ने 5 दुकानदारों का सामान किया जब्त – Shimla News


तहबाजारियों का सामान जब्त करती नगर निगम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम शिमला ने लोअर बाजार में अवैध रूप से सामान बेच रहे 5 तहबाजारियों पर कार्रवाई की है। ये सभी दूसरे राज्यों से सामान बेचने आए थे। नगर निगम की टीम ने रविवार को लोअर बाजार का निरीक्षण किया। टीम ने डीसी ऑफिस से ले

.

नगर निगम टीम से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से सामान बेचने आए थे। इनके पास किसी प्रकार का लाइसेंस भी नहीं था। इन दिनों नगर निगम रोजाना तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान अवैध रूप से सामान बेच रहे लोगों का सामान जब्त किया जा रहा है। संडे मार्केट के चलते लोअर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिलती है। तहबाजारियों को लाइसेंस होने पर ही लोअर बाजार में बैठने की अनुमति है। लेकिन कई लोग बाहरी राज्यों से सामान बेचने आते हैं। ये सामान सड़क पर ही छोड़ जाते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बाजार में एंबुलेंस भी फंस चुकी हैं। जिससे मरीज को अस्पताल ले जाने में दिक्कत होती है। ऐसे में नगर निगम हर रविवार को अवैध रूप से सामान बेचने वाले तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *