Shimla missing Minor 2 days Recover update | शिमला से लापता नाबालिग 2 दिन में मिला: ट्यूशन के बहाने घर से निकला था, मंडी के सुंदरनगर से बरामद – Rampur (Shimla) News


हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निचार तहसील के रामनी गांव से लापता हुए एक नाबालिग को पुलिस ने मंडी जिले के सुंदरनगर से बरामद कर लिया है। नाबालिग विराज 6 फरवरी को ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 7 फरवरी को झांकड़ी था

.

पुलिस ने माता-पिता के सुपुर्द किया

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि नाबालिग के पिता मीना राम (पुत्र ज्ञान चंद) की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने डिजिटल और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए दो दिन के भीतर नाबालिग को सुंदरनगर से ढूंढ निकाला। नाबालिग को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

मामले की जांच अभी भी जारी

पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग सुंदरनगर क्यों गया और वहां कैसे पहुंचा, मामले की जांच जारी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और कार्यकुशलता का परिचय मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *