पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ और कार खाई में जा गिरी।
शिमला में रविवार को एक चलती कार पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। हादसा तहसील सुन्नी के दारगी के पास हुआ। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो
.
सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार इसी क्षेत्र के जामू गांव के निवासी थे फिलहाल मृतक के नाम की पहचान नही हो पाई है पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि बीते कल ही शिमला के कुमारसैन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया था यहां सड़क बहाल करने में लगी जेसीबी मशीन पर पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद मशीन चालक समेत गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें मंडी निवासी चालक दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।