सड़क बहाली में जुटी एक जेसीबी मशीन ड्राइवर समेत गहरी खाई में जा गिरी।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार देर शाम को सड़क बहाली में जुटी एक जेसीबी मशीन ड्राइवर समेत गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के अनुसार घटना शनिवार को दोपहर बाद करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई। हादसा उपमंडल ठियोग के कुमारसेन में हुआ।
.
कुमारसैन में भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़क की बहाली का काम चल रहा था। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश गांव गुरु कोठा तहसील सदर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर को नाजुक हालत में कुमार सेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।