शिमला में बीती रात एक गांव में आग लग गई, जिसमें 5 परिवारों के लोग बेघर हो गए। इस हादसे में कुल 18 कमरे जलकर राख हो गए। 5 भाइयों का परिवार एक ही घर में अलग-अलग रहता था।
.
ठियोग उपमंडल के कलिंड पंचायत स्थित टीर मनलोग गांव में देर रात करीब 2 बजे एक घर में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप मदन, राकेश, प्रकाश और धनीराम के घरों में आग लगी है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। गांव में सड़क व पानी की उचित सुविधा ना होने के कारण बड़ा नुकसान हुआ है। अगर समय पर पानी का प्रबंध हो गया होता, तो आग से होने वाले नुकसान पर कुछ हद तक काबू पाया जाया सकता था।
घटना के वक्त की तस्वीर
पंचायत प्रधान सतीश वर्मा ने बताया कि टीर मनलोग गांव में आग घटना हुई है, इसमें पांच परिवार अपने घरों से बेघर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है, उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन गांव के लिए जाने वाले रोड की कंडीशन खराब होने के कारण गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंच पाई।
जो परिवार घरों से बेघर हुए हैं इनको तुंरत फौरी राहत और मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। पंचायत प्रधान ने कहा कि गांव में पानी की व्यवस्था होती तो इतना अधिक नुकसान नहीं होता।