Shimla-HRTC-driver-beaten-update | शिमला में HRTC चालक से ऑन ड्यूटी मारपीट: बस के आगे कार लगाकर की वारदात; जान से मारने की धमकी दी – Shimla News


शिमला में HRTC चालक और परिचालक के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला सामने आया है। HRTC की बस ढली से कटयाह जा रही थी, तो इस दौरान जैसे ही चम्याना पहुंची तो एक व्यक्ति ने बस के आगे कार लगाकर बस को रोका।

.

उसके बाद कार चालक बस के ड्राइवर के साथ अपशब्दों में बात करने लगा। आरोप है कि व्यक्ति ने ड्राइवर का गला पकड़ा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस थाना ढली में पुलिस को दी शिकायत में बस चालक रमेश चंद ने बताया कि वह परिचालक आलम के साथ सुबह सवेरे बस नंबर एचपी 63 बी -3320 को लेकर ढली कटयाह रूट पर जा रहा था। जैसे ही बस चम्याना पहुंची तो गाड़ी नंबर एचपी 63 सी-6668 में सवार एक अंजान व्यक्ति ने कार बस के सामने खड़ी कर दी।

जिसके बाद कार चालक अपशब्द कहने लगा, और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने उसके गले को पकड़ा और यही नहीं कार चालक ने उसकी वर्दी तक फाड़ दी।

परिचालक के वीडियो बनाने पर फ़ोन को भी फेंका

पीड़ित चालक ने पुलिस को बताया कि यह सब देखकर परिचालक आरोपी का वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनता देख कार चालक ने परिचालक का फोन जमीन पर फेंक दिया और परिचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *