रामपुर में गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मनाते युवा।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही सत्य नारायण मंदिर में रंगों की बौछार शुरू हो गई। शहर की हर गली और मोहल्ले में होली की रंगत देखने को मिली। युवाओं की टोलियां सुबह से ही ब
.
बुजुर्गों ने भी बच्चों के साथ होली का लिया आनंद
वहीं बच्चों ने पिचकारियों से किसी को नहीं बख्शा। बुजुर्गों ने भी बच्चों का साथ देते हुए होली का आनंद लिया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। दोपहर तक एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
पकवानों से मेहमानों का स्वागत
शाम को भी लोग एक-दूसरे के घर मिलने पहुंचे। मेजबानों ने मिठाई, गुझिया, पापड़, दहीबड़े और अन्य पकवानों से मेहमानों का स्वागत किया। होली के रंगीन त्योहार ने एक बार फिर साबित किया कि यह पर्व सभी गिले-शिकवे मिटाकर दिलों को जोड़ने का काम करता है। महिलाओं और बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया।