Shimla HIV One day workshop update | शिमला में HIV पर एक दिवसीय कार्यशाला: पिछले साल की तुलना में 50 मामले बढ़े; निदेशक बोले- नशे की आदत बन रही कारण – Shimla News


जानकारी देते हुए निदेशक राजीव कुमार।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा HIV एड्स जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन की गई। हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि इस साल सितंबर माह तक कुल 404 नए मामले पाए

.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर युवाओं को एचआईवी के खतरे और इससे बचाव के उपायों के बारे में बताया जा सके।

नशे की आदत बन रही HIV का कारण

राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों की वजह से एचआईवी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, खासकर उन युवाओं में जो नशे के लिए सुई का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवाओ में नशे की लत बढ़ने के कारण दो तरह का नुकसान हो रहा है। एक तो नशे के सेवन से बर्बाद हो रहे है, वहीं दूसरी ओर इसके कारण युवाओं में HIV के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। HIV के बढ़ते मामलों में यह मुख्य वजह है।

उन्होंने कहा कि भारत में एचआईवी कार्यक्रमों का विस्तार किया गया है, जिसमें संवेदनशील और अत्यधिक जोख़िम वाले समुदाय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों में यौन कर्मियों, समलैंगिक पुरुषों और नशीली दवाओं के सेवन वाले लोगों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में 2 महीने तक एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लाखों लोगों, खासकर युवाओं को एचआईवी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अभियान में एचआरटीसी की बसों के माध्यम से पंपलेट बांटे गए, पंचायतों में वीडियो ऐल्बम दिखाए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *