Shimla Hindu Protest Against Bangladesh News Update | शिमला में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन: मार्च निकाला, बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं के घर-मंदिर जलाए जा रहे – Rampur (Shimla) News


हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने प्रदर्शन किया।

शिमला में हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में रैली निकाली। हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ने कहा कि 5 अगस्त के बाद जब से बांग्लादेश के कार्यवा

.

ऐसे में शांति नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था को यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने कहा कि बांग्लादेश की घटना के पीछे कई षड्यंत्रकारी शक्तियां काम कर रही है। रैडिकल इस्लाम द्वारा बांग्लादेश में जिहाद के लिए भूमि तैयार कर कब्जा रही है।

उन्होंने हिन्दुओं से संगठित हो कर रहने का आवाहन किया ताकि कोई हिन्दू और हिंदुत्व नुकसान न पहुंचा पाए। तभी भविष्य में कश्मीर फाइल, केरला फाइल और अब बांग्लादेश फाइल न दोहराई जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *