Shimla Hindu community protest Sanjauli Masjid | शिमला में हिन्दू समुदाय ने निकाली आक्रोश रैली: संजौली की मस्जिद को गिराने की मांग; समुदाय विशेष पर माहौल खराब करने का आरोप – Shimla News

संजौली में बनी मस्जिद को गिराने की मांग। हिन्दू समुदाय ने किया प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में बनी एक मस्जिद को लेकर रविवार को खूब बवाल हुआ है। हिन्दू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मस्जिद के खिलाफ संजौली में विशाल आक्रोश रैली निकाली।

.

इस दौरान भीड़ ने सड़क पर बैठ कर दुकान लगाने वाले विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें भी बन्द करवाई है। संजौली में बनी मस्जिद के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए मस्जिद अवैध करार देते हुए।उसे हटाने के मांग की और 5 घण्टे तक मस्जिद के बाहर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी बोले संजौली में बनी मस्जिद अवैध

प्रदर्शन करने पहुंचे लोगो ने आरोप लगाया कि संजौली में बनी मस्जिद अवैध है। 5 मंजिला मस्जिद का निर्माण हो गया, लेकिन प्रशासन को कानों कान खबर नहीं लगी। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के लोग बाहर से आकर यहाँ धर्म के नाम पर माहौल खराब करते है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों मल्याणा में इन्ही विशेष समुदाय के लोगों द्वारा एक युवक पर तेजदार हथियार से हमला किया है।

दोपहर 1 बजे के करीब संजौली चौक में एकत्रित हुई भीड़।

दोपहर 1 बजे के करीब संजौली चौक में एकत्रित हुई भीड़।

विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें करवाई बंद

जानकारी के मुताबिक भीड़ दोपहर 1 बजे के करीब संजौली चौक में एकत्रित हुई और जुलूस निकालती हुई मस्जिद की तरफ आगे बढ़ी। प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ठेले लगाने वाले विशेष समुदाय के ठेलों को बन्द करवाया और कल से सड़क पर ठेले न लगाने की बात कही ।

उन्होंने कहा कि भीड़ गुस्से में जरूर थी लेकिन किसी तरह का कोई उपद्रव नहीं किया । उन्होंने बताया कि भीड़ नारेबाजी करती हुई मस्जिद के पास पहुंची और वहां पर समुदाय विशेष के खिलाफ जोरजार नारेबाजी की ओर हनुमान चालीसा और हिन्दू धर्म के भजनों का गुणगान किया ।

अवैध छापेवालों पर कार्रवाई की मांग

भट्टाकुफर वार्ड से नगर निगम के पार्षद नरेंद्र ठाकुर भीड़ के सामने प्रशासन से मांग रखी कि प्रशासन सड़क पर बैठने वाले अवैध छापेवालों ( ठेला लगाने वाले) के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संजौली में हर कोई बाहर से आकर कोई भी व्यक्ति अपना ठेला लगा रहे है।

स्थानीय लोग इसमें खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज जनता ने समुदाय विशेष के लोगो के छापे बन्द करवाए है। प्रशासन से मांग है कि कल से एक भी अवैध ठेले वाला नही मिलना चाइए । प्रशासन अगर इसका आश्वासन देता है तो भीड़ यहां से उठेगी।

मस्जिद के बाहर मौजूद लोग।

मस्जिद के बाहर मौजूद लोग।

DC ,SP और MC कमिश्नर ने खुद संभाला मोर्चा

भीड़ के आक्रोश को देखकर DC शिमला , एसपी शिमला व नगर निगम के कमिश्नर को स्वयं मोके पर पहुंच कर मोर्चा संभालना पड़ा। DC , SP व कमिश्नर ने प्रदर्शकारियों को आश्वासन देते हुए मामले में उचित कार्रवाही का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया।

मामला कोर्ट के विचाराधीन , नगर निगम करेगा उचित कार्रवाही

MC कमिश्नर ने प्रदर्शकारियों से बात करते हुए कहा कि मस्जिद के ऊपरी तीन फ्लोर गैर कानूनी है यह कोरोना काल के दौरान बनाए गए है । जिसका मामला कोर्ट में चला हुआ है । यह जमीन बफ्फ बोर्ड की है। ।उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामले में समय इसलिए लगा क्योंकि पार्टी गलत बनाई गई थी उन्होंने कहा कि गलती को दुरस्त करते हुए अब कोर्ट में बफ्फ बोर्ड को पार्टी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह मामले में नगर निगम कोर्ट में सुनवाई होगी।

सभी पहलुओं पर होगी जांच ,एडिशनल एसपी को सौंपा जिम्मा

एसपी ने मौके पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने आप सभी के मांग सुन ली है ।पुलिस मामले में उचित कार्रवाही करेगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियो के बीच कहा कि मामले में अधिकारी स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों पर जांच होगी ।उन्होंने लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि एडिशनल एसपी मामले की जांच करेंगे । मल्याणा में युवक के साथ हुई मारपीट पर एसपी ने भीड़ को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी के ख़िलाक धारा 307 के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी। और स्थापित प्रक्रिया के तहत सभी सारी कार्रवाई करेंगे। सभी सवालों को शॉट आउट करेंगे।। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

मल्याणा में हुई युवक के साथ मारपीट

बता दें कि बीते दिनों शिमला के मल्याणा में एक युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगो द्वारा मारपीट की गई। विशेष समुदाय के लोगो द्वारा तेजदार हथियारों से एक युवक पर हमला किया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है।जिसके बाद विरोध के स्वर उठने शुरू हुए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *