Shimla Himalaya Brahmo Samaj violating Registration Act | शिमला में हिमालया ब्रह्मो समाज के 3 लोगों पर केस: पंजीकरण अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप, नियमों के खिलाफ किया मंदिर ट्रस्ट का निर्माण – Shimla News


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमालया ब्रह्मो समाज के एक गुट के 3 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल साल 2023 में शिमला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में हिमालयन ब्रह्मो समाज मंदिर ट्रस्ट बनाम हिमाचल सरकार में तत्कालीन जिला उ

.

इस जांच में पाया गया कि 3 लोगों ने भारतीय पंजीकरण अधिनियम का उल्लंघन किया है और नियमों का उलंघन करते हुए हिमालया ब्रह्मो समाज मंदिर ट्रस्ट बनाया है। जिसके बाद जिला उपायुक्त की ओर से इस बारे में इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। ऐसे में शिमला पुलिस ने जिला उपायुक्त शिमला से मिले पत्र को आधार बनाकर इन 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और मामले आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं बता दें कि यह 3 लोग वर्तमान में शिमला में हिमालया ब्रह्मो समाज के अनुयायियों के 2 गुटों व रामकृष्ण मिशन आश्रम के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में शामिल एक गुट से संबंद्ध रखते हैं। बीते दिनों हिमालयन रामकृष्ण मिशन व ब्रह्मो समाज की संपत्ति मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में कुल 4 केस दर्ज किए है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में दोनों पक्षों से पुलिस की पूछताछ जारी है। वहीं गिरफ्तारियों के डर से कुछ लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *