Shimla Himalaya Brahma Samaj Lakshmi Temple land Dispute | शिमला हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मंदिर की जमीन पर विवाद: 12 लोगों पर फर्जी रजिस्ट्री करवाने का आरोप, दो पक्षों में हुआ था पथराव – Shimla News


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित ब्रह्म समाज जमीन विवाद उलझ गया है। विशाल शर्मा नामक व्यक्ति ने इसको लेकर बालूगंज थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मन्दिर की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का करीब एक दर्जन लोगों पर

.

हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी निवास AG आफिस के रहने वाले विशाल शर्मा ने बालूगंज थाना में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विद्या खुल्लर, संजीव, उर्मिला, ललित वर्मा, नीतीश सूरी, शालू पंडित व राजीव पाल, तनमाही, अनंत, सपना राम कृष्ण नीलम आदि ने षड्यंत्र रचकर व जाली दस्तावेज तैयार करके हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मन्दिर की जमीन की रजिस्ट्री सपना नीलम व रामकृष्ण के नाम करवाई है। उधर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मन्दिर परिसर में दो पक्षों में हुआ था टकराव बता दें कि शिमला में AG ऑफिस के समीप दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में मंदिर परिसर में दो पक्षों में टकराव भी हुआ था। विवाद में मन्दिर परिसर में पत्थर भी चले, जिसमें पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *