जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक को घेरा।
शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल के एक शास्त्री शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर बालूगंज थाने में पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है
.
दरअसल सोमवार को जनवादी महिला समिति को इस घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल में जाकर आरोपी शिक्षक का घेराव किया। महिला समिति की सचिव सोनिया शबरवाल ने बताया कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से छात्रा को गलत तरीके से छू रहा था। इस वजह से छात्रा स्कूल नहीं जा रही थी।

आरोपी शिक्षक आरोपों के खंडन करते हुए।
वीडियो आया सामने
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी टीचर कह रहा है कि सब झूठ है। जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक को घेरकर सवाल किए हैं। लेकिन टीचर सभी आरोपों का खंडन करता है।
छात्रा ने बहन बताई पूरी बात
छात्रा ने अपनी बहन को बताया कि शिक्षक उसके साथ बदतमीजी कर रहा था। इसी डर से वह स्कूल जाने से बच रही थी। महिला समिति ने प्रशासन से मिलकर आरोपी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। बालूगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।