Shimla Car Overturning Person Die News Update | शिमला में कार पलटने से व्यक्ति की मौत: आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे लोग, पुलिस को दी सूचना – Shimla News


शिमला में एक कार पलट गई, जिसमें सवार एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल कार कैसे पलटी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जुब्बल तहसील की है।

.

दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार करीब 9 बजे जब वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो उसे NH-705 पर एक गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि हिमाचल नंबर HP 10 B4141 NH 705 पर पलट गई थी। जब उन्होंने कार में देखा तो उसमें एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, उन्होंने उसे बाहर निकाला।

इलाज के लिए CH जुब्बल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लाहौरी सिंह उम्र 40 से 45 के बीच निवासी बधाल पीओ दोची तहसील जुब्बल शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *