Shimla Car fell into ditch 2 brohters dead | शिमला में खाई में गिरी कार: 2 लोगों की मौके पर मौत,​​​​​​​ तेज रफ्तार में होने से बेकाबू हुई गाड़ी – Shimla News

हादसे के बाद शव को निकाला गया बाहर

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहडू में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के अनुसार ये घटना मंगलवार देर शाम की है, जब एक अल्टो गाड़ी रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के थलातर में सड़क हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में

.

मृतकों की फाइल फोटो

मृतकों की फाइल फोटो

खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शव को खाई से बाहर निकाल दिया है। एक अन्य बॉडी को निकालने में दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे बॉडी को भी बाहर निकाला जा रहा है। मृतकों की पहचान शान्ता कुमार उम्र 32 व रोशन नाथ उम्र 37 साल बताई जा रही है दोनों स्थानीय युवक है।

उधर मौके पर मौजूद SHO चिड़गांव अमित शर्मा ने बताया कि एक सड़क हादसा पेश आया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक कि डेड बॉडी निकाल ली गयी है, जबकि दूसरे की निकाली जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *