मृतक पिता प्रमोद और बेटी शालू का फाइल फोटो।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम कोटखाई में रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
.
सूचना के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। बघेड़ी के पास चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीनों लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गांव बडोन के प्रमोद पुत्र हीरु राम और उनकी बेटी शालू शामिल हैं। शालू को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर आसपास के लोग मौजूद।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों और कार चालक की पहचान के लिए जांच जारी है।
बीते दिनों चौपाल में हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों शिमला के चौपाल के नेरवा में भी सड़क हादसा हुआ था। उसमें भी पंजाब के नवांशहर के दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 10 वर्षीय मासूम नदी में बह गया था।